The second T20I to be played between India and Bangladesh at Rajkot has been in the news for potentially being affected by the cyclone 'Maha' which is supposed to hit Rajkot on Wednesday. The cyclonic effects might last till Thursday as well, meaning that there is a possibility that the match may get affected.However, weather officials have also predicted that the velocity of winds may reduce, which means that the threat of the match being called off has reduced.
पहले मैच में सात विकेट से मिली हार के बाद भारतीय टीम गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ हिसाब चुकता करने के इरादे से उतरेगी। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला राजकोट में खेला जाएगा। दिल्ली में भारत के पहली बार बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमों के बीच अब तक नौ मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने आठ, जबकि बांग्लादेश ने सिर्फ एक मुकाबले जीते हैं। रोहित की अगुवाई में टीम इंडिया की नजरें दूसरे टी-20 में जीत दर्ज कर हिसाब बराबर करने पर होगीं।
#IndiavsBangladesh #2ndT20I #MatchPreview #RohitSharma